भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सम्पादक की वाणी / केदारनाथ पाण्डेय
Kavita Kosh से
अँग्रेज़ी सभ्यता रीति को दूर भगाने वाली
जन-जन को झकझोर ज़ोर से रोज़ जगाने वाली
स्वयं बनी मार्जनी स्वरूपा 'सम्पादक की वाणी'
भारत और भारती की जाग्रत वाणी कल्याणी
अपनी श्वेत प्रभा से, भाषा से, नवराष्ट्र विधात्री
सम्पादन की शुचि-रुचि से जन-जन की प्राण प्रदात्री
मनुज-मनुज को यह प्रदीप्त देवत्व प्रदान करेगी
जीवन में यज्ञीय-प्रतिष्ठा पद सम्मान वरेगी
सम्पादक की वाणी! देवि! यह अभिनन्दन है मेरा
शाक्त-शक्ति जाग्रत कर दो, तम हर दो, हँसे सवेरा