भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सम्राट अशोक / विश्राम राठोड़
Kavita Kosh से
यह कविता सम्राट् अशोक के अन्तिम युद्ध
कलिंग युद्ध में मनोदशा का वर्णन इस प्रकार है
वो धीरोदात्त आज, अधीर हुआ रण-कौशल के मैदान में
वो जीत के भी हार गया
लोमहर्षक के विषाद में
वो महत्त्वाकांक्षी, मुकदर्शक बन गया
मनस्ताप के खेल में
वो मनो वेदना, मुक्त कंठ हो गई
मुमुर्षा के फेर में
वो रक्तरंजित तलवारें भी
मानो ऐसे लगती थी
पानी में ही मीन तड़पति
और बड़वानल ही दिखती थी
तर-तरकश, तीर तुणिर हुआ
आज पर्वत, फिर क्षीण हुआ
यह ह्रदय विदारक घटना है
अश्रु में बहती, नदियाँ और झरना है
मन, बुद्धि और चित लीन हुआ
चिंतन और भक्ति में तल्लीन हुआ
युग प्रवर्तक बनकर, युयुत्सु को त्याग दिया
युगद्रष्टा बनकर, युप को गाढ़ दिया