भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सरकश का सर गोड़ के रख देती है / रमेश तन्हा
Kavita Kosh से
सरकश का सर गोड़ के रख देती है
परवाज़ के पर तोड़ के रख देती है
तोता-चश्मी, वो भी खास अपनों की
अहसास को झंझोड़ के रख देती है।