भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सरकार / हरिओम राजोरिया
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
सरकारी उपक्रम हो गए बेकार
इन्हें बेचे नहीं तो क्या करे सरकार
क्या-क्या याद रखे
कहाँ-कहाँ जाए
फिर भी पता कर रही है सरकार
सरकार को पता चला है कि
सरकार को कुछ पता नहीं है
सरकार का काम सरकार चलाना है
सरकार चल रही है
चलती ही चली जा रही है
आपनी चाल से चल रही है
करोड़पतियों के साथ चल रही है
कितने लोग पीछे छूट गए
कितने गिरते-पड़ते-हाँफते
सरकार के पीछे-पीछे दौड़ रहे हैं
सरकार मुड़कर नहीं देखती
सरकार सरकार होती है
सरकार सरकार की तरह से काम करती है
चलती ही चली जा रही है सरकार
पता नहीं, कहाँ जा रही है सरकार ?