भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सरसों का खेत मेरा मन / सुनीता जैन
Kavita Kosh से
सरसों का खेत मेरा मन
लहके साँस में सुगंध
तेरे साथ से सुखी
मेरा आखिरी बसंत,
प्रिय पहली तरंग
तेरे प्राण से उठी जो
मेरे अंग में रची वह
जैसे मेहँदी का रंग,
मेहँदीका रंग, बन्ने
लाल-सी पतंग
जैसे बादलों पे छाए
मैंने धोया बहुत
इसको पोंछा बहुत
बैरी रचता ही जाए