भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सरोकार / चंद्र रेखा ढडवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।


सरोकार

भव्यताओं के ऊपर से
उड़कर आते गिद्ध
मांस गंध से आकर्षित हो
तुम्हारी छत पर समेटते पंख
चोंच की धार परखते डुबकी लगाते
आनंद सरोवरों में
और पसार देते उजले पंख आंगन की सुखद धूप में
गरमाती देह की ऊँघती चेतना में
एकाकार हो जाते संगीत और चीत्कार
प्रार्थनाएँ पर नहीं रुकतीं
देव-प्रतिमाएँ सजीव हो-हो नहीं देतीं श्राप
सुसंस्कृति अजगर के विशाल मुख-सी
खुल जाती सबकुछ के स्वीकार के लिए
जीवों के योगक्षेम नि:शब्द वहन करती
यहीं पर अपने होने को साधती फुंकारती है कभी
हुसैन की सरस्वती पर
तो बरसों पुराने अनाम किसी शिल्पी की
कलात्मक कांस्य-प्रतिमा पर कभी.