भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सर्वनाम / मुकेश मानस

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


बाप चमार
माँ बीमार
जवान होती बहनें चार

माटी की चोंतरी
कर्ज़े की कोठरी
टपकती हुई ओसरी

भूखे पेट जागना
और हिम्मत हारना
खुद को रोज़ मारना

जातिगत प्रताड़ना
ज़िन्दगी अवमानना
एक दु:सह यातना

किसकी व्यथा है ये
उसका क्या नाम है
उसका कोई नाम नहीं
वह तो सर्वनाम है

जहाँ भी जाओगे
नज़र को दौड़ाओगे
हर सिम्त उसे पाओगे
1991, पुरानी नोटबुक से