भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सलामत हर तरह ईमान रखिये / शोभा कुक्कल
Kavita Kosh से
सलामत हर तरह ईमान रखिये
अलग ही आप ऊनी शान रखिये
हो लहजा नर्म चेहरा शांत बेशक
मगर सोचों में इक तूफ़ान रखिये
जो चाहे दम कभी घुटने न पाए
घरों में मुख़्तसर सामान रखिये
ग़मों की भेंट चढ़ जाये न सब कुछ
बचा कर कुछ न कुछ मुस्कान रखिये
अगर लेखक हो तो अपने नगर में
बना कर अपनी कुछ पहचान रखिये
कहीं भूखा तो वो सोता नहीं है
पड़ोसी का भी अपने ध्यान रखिये
हमें भी आपकी क़ुर्बत है प्यारी
हमें भी चार दिन मेहमान रखिये।