भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सस्‍वर पाठ आंसुओं का / अरुणा राय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कैसी हैं आप
फोन पर
पूछता है कोई

क्‍या ...
हकलाती हूं मैं ...
ठीक हूं

ठीक तो हूं...

आप ठीक हैं ना ...

मैं कुछ कहता
कि ...
शिराओं का रक्‍त
उलीचने लगा
नमक और जल

आंसुओं की बाढ ने
हुमककर कहा
हां ... हां...
ठीक हूं बिल्‍कुल...
 
उसने कहा ...

कुछ सुनाई नहीं दे रहा
साफ

ओह ... हां ...
आंसू तो आंखों की भाषा है
आंखवालों के लिए है
कानों के लिए तो
सस्‍वर पाठ करना होगा
आंसुओं का ....