भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सहरा उदास है न समन्दर उदास है / अनिरुद्ध सिन्हा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सहरा उदास है न समन्दर उदास है
आँखों के सामने का ये मंज़र उदास है

रोया तमाम रात किसी के ख़याल में
सुर्ख़ी है उसकी आँखों में बिस्तर उदास में

उभरा है आइने में हमारा ही जब से अक्स
तब से हमारे हाथ का पत्थर उदास में

सारे मकान वाले बिछाए हैं छत पे जाल
बुलबुल भी है उदास कबूतर उदास है

सावन है पास और हवा का दबाव भी
दीवार गिर न जाए मेरा घर उदास है