भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सहरा से जंगल में आकर छाँव में घुलती जाए धूप / ज़ाहिद अबरोल
Kavita Kosh से
सहरा से जंगल में आकर छाँव में घुलती जाए धूप
अपनी हद से आगे बढ़ कर अपना आप गँवाए धूप
दिन भर तो घर के आँगन में सपने बुनती रहती है
बैठ के साँझ की डोली में फिर देस पिया के जाए धूप
जो डसता है अक्सर उसको दूध पिलाया जाता है
कैसी बेहिस[1] दुनिया है यह छाँव के ही गुन गाए धूप
तेरे शह्र में अबके रंगीं चश्मा पहन के आए हम
दिल डरता है फिर न कहीं इन आँखों को डस जाए धूप
रोज़ तुम्हारी याद का सूरज ख़ून के आँसू रोता है
रोज़ किसी शब[2] की गदराई बाहों में खो जाए धूप
जिन के ज़िह्न[3]मुक़्य्यद[4] हैं और दिल के सब दरवाज़े बन्द
‘ज़ाहिद’ उन तारीक[5] घरों तक कोई तो पहुँचाए धूप