भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सांप इतने आस्तीं में पल गए / शेष धर तिवारी
Kavita Kosh से
सांप इतने आस्तीं में पल गए
हम बशर से जैसे हो संदल गए
प्यास ऐसी दी समंदर ने हमें
लब हमारे खुश्क होकर जल गए
इश्क नेमत है, क़ज़ा है या भरम ?
फैसले कितने इसी पर टल गए
बेअसर होती गयी हर बद्दुआ
हम दुआ देने कि बाज़ी चल गए
हो गए बर्बाद हम तो क्या हुआ
नाअहल भाई भतीजे पल गए