Last modified on 21 जनवरी 2011, at 17:54

साक्षी है / केदारनाथ अग्रवाल

साक्षी है
फटी कमीज
कि
वह भी
फटा है
फटेहाल है
जो उसे
पहने है
गले से लटकाए
सीने से चिपकाए!

रचनाकाल: ०२-०८-१९९१