भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सागर-स्नान - 1 / सुरेन्द्र स्निग्ध

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जाइए भाई, जाइए
सागर की लहरों को छू आइए एक बार
स्पर्श कर आइए एकबार
उसकी उमंगों की कोर
हम रोज़-रोज़ तो आएँगे नहीं
लहरों के इतने पास
प्यारे भाई, देखिए, वो देखिए
समुद्र के गर्भ से

फूटने ही वाला है मायावी शिशु
वो देखिए, देखिए, एक अपूर्व दृश्य
कितना बड़ा लाल गुब्बारा
हवाओं के धागों के संग
धीरे-धीरे उठने लगा है ऊपर
ऊपर
धीरे-धीरे
और भी ऊपर (देखा न, मायावी
शिशु का कमाल
क्षण-क्षण कैसे बदल रहा है रूप !)
सागर की उत्ताल तरंगों पर
बिछ गई है विशाल लाल चादर
पुरी के इस विशाल
विस्तृत नीले अछोर तट तक
प्यारे भाई,
जल्दी-जल्दी छू आइए

लाल चादर की छोर
मायावी शिशु समेटने ही वाला है अपना खेल
माया का अबूझ जाल !