भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सागर मुद्रा - 11 / अज्ञेय
Kavita Kosh से
सोच की नावों पर
चले गये हम दूर कहीं;
किनारे के दिये
झलमलाने लगे।
फिर, वहाँ कहीं, खुले समुद्र में
हम जागे। तो दूर नहीं
थी दूर उतनी : चले ही अलग-अलग
हम आये थे। लाये थे
अलग-अलग माँगें।
तब, वहाँ, सुनहली तरंगों पर
हकोले हम खाने लगे।
ओह, एक ही समुद्र पर
एक ही समीर से सिहरते
कौन एक राग ही
हमारे हिये गाने लगे!
सं. 8 बर्कले (कैलिफ़ोर्निया), अक्टूबर, 1969