भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
साथ जब से नहीं सबेरा है / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
साथ जब से नहीं सबेरा है।
हर तरफ छा रहा अँधेरा है॥
राह कोई नहीं सुरक्षित अब
मोड़ पर हर खड़ा लुटेरा है॥
हाथ कोई नहीं सहायक सा
सिर्फ़ वीरानियों का' डेरा है॥
रात दिन घेरने लगी विपदा
रोज बेचैनियों का' फेरा है॥
आ भी जा साँवरे बिना तेरे
मोह की रागिनी ने घेरा है॥