भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
साधारण मनुष्य / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
जिसका कोई समाचार नहीं है
किसी अख़बार में
मैं वही साधारण मनुष्य हूँ
अनाम मर गया मैं
वृहत् संसार में
समय के चक्र से
कटकर
जब तक जिया
प्रताड़ित जिया मैं
जब मरा
फिर न जन्मने के लिए मरा मैं
रचनाकाल: १४-१०-१९६५