भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सामने काली अँधेरी रात गुर्राती रही / द्विजेन्द्र 'द्विज'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सामने काली अँधेरी रात गुर्राती रही

रौशनी फिर भी हमारे संग बतियाती रही


स्वार्थों की धौंकनी वो आग सुलगाती रही

गाँव की सुंदर ज़मीं पर क़हर बरपाती रही


सत्य और ईमान के सब तर्क थे हारे— थके

भूख मनमानी से अपनी बात मनवाती रही


बेसहारा झुग्गियों के सारे दीपक छीन कर

चंद फ़र्मानों की बस्ती झूमती — गाती रही


खुरदरे हाथों से लेकर पाँवों के छालों तलक

रोटियों की कामना क्या—क्या न दिखलाती रही


रास्ता पहला क़दम उठते ही तय होने लगा

रास्तों की भीड़ बेशक उसको उलझाती रही