Last modified on 8 फ़रवरी 2021, at 23:44

सारा निर्वात / लुइस ग्लुक / श्रीविलास सिंह

अभी भी संयोजित हो रहा है यह परिदृश्य,
अंधेरे में डूबी हैं पहाड़ियाँ। बैल
सोए हैं अपने नीले जुओं में,
खेत हो चुके हैं साफ फसलों की कटाई के बाद,
गट्ठर सफाई से बंधे हुए धरे हैं सड़क के किनारे
घास के बीच, उग रहा है नुकीला चाँद।

यह है बंध्यापन
फसल का या है महामारी।
और पत्नी खिड़की से झुकी हुई
अपने हाथ फैलाये, भुगतान करने को
और बीज
सबसे अलग, सोने से, पुकारते
आओ यहाँ
यहाँ आओ, नन्हें बालक
और आत्मा सरक जाती है वृक्ष से बाहर।