Last modified on 15 जनवरी 2019, at 21:32

सावन आया है / रामेश्वर नाथ मिश्र 'अनुरोध'

बिजली-सी कजली की धुन सुन,
 विरहन-सी दुलहन तज ठनगन,
निकली आँगन में बनठन कर,
जाना जब ननदी का वीरन-
परदेसी पाहुन आया है;
अभी अभी सावन आया है।