भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सावन के बादलों की तरह से भरे हुए / सौदा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सावन के बादलों की तरह से भरे हुए
वे नैन हैं कि जिससे ये जंगल हरे हुए

इंसाफ़ अपना सौंपिए किसको बजुज़-ख़ुदा
मुंसिफ़ जो बोलते हैं सो तुझसे डरे हुए

’सौदा’ निकल न घर से कि अब तुझको ढूँढते
लड़के फिरें हैं पत्थरों से दामन भरे हुए