भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
साहब और बड़े साहब / समझदार किसिम के लोग / लालित्य ललित
Kavita Kosh से
साहब
और बड़े साहब क्या होते हैं ?
एक मक्खन की छोटी टिक्की
और
दूसरी आधा किलो की
दोनों को चापलूसी पसंद है
किसी को कम
या किसी को ज्यादा
यदि आप इस पवित्र यज्ञ की
परिभाषा से परिचित हैं
तो वर्षभर में
आपकी अनगिनत यात्राएं
होंगी
और यदि आप इस
पुराण प्रक्रिया से
अनभिज्ञ हैं तो
आप बैठे रहेंगे कतार में
और दूसरे महसूस करेंगे
आपके बारे में
जिस व्यक्ति का नंबर
मिला रहे हैं
वह आपके संपर्क दायरे से
बाहर है
आप प्रयास करते रहें!!!