Last modified on 24 अगस्त 2025, at 18:53

साहिबान-क़दरदान / देवेश पथ सारिया

फ्रांस का पाँच सितारा होटल
ऐतिहासिक डिनर हॉल की छत पर
काँच का ऐतिहासिक काम
सब कुछ आलीशान इतना कि
लोग‌ बाथरूम तक फ़ारिग़ होने नहीं
कलाकारी देखने जा रहे हैं

होटल के ख़ाली कंसर्ट हॉल में
दो वायलिन वादक
डूबकर बजा रहे हैं
संगीत सुना रहे हैं
चार दीवारों को
अपने ही चार कानों को

होटल के बाहर चौराहे पर
एक आदमी गिटार बजा रहा है
एक युगल, दो लड़कियाँ, एक बच्चा
और एक बूढ़ा अल्सेशियन कुत्ता
ठहरे हुए उसे सुन रहे हैं।