Last modified on 5 दिसम्बर 2023, at 22:02

सितारा और डाण्डेलाइअन / कानेको मिसुजु / तोमोको किकुची

डाण्डेलाइअन पीले रंग का छोटा-सा फूल होता है

नीले आसमान की गहराई में
डूबे हुए सितारे रात का इन्तज़ार करते हैं,
जैसे समुद्र के तल में छोटे स्फटिक रहते हैं ।
दिन में सितारे दिखाई नहीं देते ।
हम देख नहीं पाते, मगर वे रहते हैं, वैसे ही, जैसे
जो चीज़ें दिखाई नहीं पड़तीं, मगर वे होती हैं ।

डाण्डेलाइअन झड़कर बिखर गया ।

वो खपड़ों के बीच में चुपचाप छिपकर
वसन्त का इन्तज़ार करता हौ,
हम देख नहीं पाते उसकी मज़बूत जड़ ।
हम देख नहीं पाते, मगर वह रहती है, वैसे ही, जैसे
जो चीज़ें दिखाई नहीं पड़तीं, मगर वे होती हैं ।

मूल जापानी से अनुवाद : तोमोको किकुची