भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सिवाय उस अनंत के / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
कटोरियाँ
न कटोरियाँ हैं
न हम हैं हम
सिवाय उस अनंत के
अरूप के
अनाम के
निर्गुण के।
रचनाकाल: १३-१२-१९६७