Last modified on 7 सितम्बर 2020, at 10:39

सीने में कोई कर्ब सा बो जाता है / रमेश तन्हा

 
सीने में कोई कर्ब सा बो जाता है
आता है तो पलकों को भिगो जाता है
गर साथ भी रहता है, तो सपना बन कर
खुलते ही मगर आंख वो खो जाता है।