भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सीने में जब दर्द कोई बो जाता है / राम अवतार गुप्ता 'मुज़्तर'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सीने में जब दर्द कोई बो जाता है
रो लेते हैं जी हल्का हो जाता है

तदबीरों के मान धरे रह जाते हैं
होना होता है जो वो हो जाता है

ज़ख़्मों में जब दर्द की कसकन बढ़ती है
नाला लब पर आ के दुआ हो जाता है

हिज्र की शब ग़म के आँसू धोते धोते
काजल थक कर गालों पर सो जाता है

साँसों में जब राह की चाप महकती है
मन आँगन ख़ुश्बू ख़ूश्बू हो जाता है