भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सीपियों के महल - ड्योढ़ियाँ शाह की / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

फिर अजायबघरों में खड़े लोग हैं
 
मोम की पुतलियो की
नुमायश लगी
अक्स हैं धूप के
आयनों की ठगी
 
बंद शो-केस में - ये बड़े लोग हैं
 
सीपियों के महल
ड्योढ़ियाँ शाह की
रेत के फासले
खोज है छाँह की
 
खूब दीवार पर ये जड़े लोग हैं
 
रेशमी रस्सियों से
बँधे पाँव हैं
लाख की बस्तियों के
जले ठाँव हैं
 
भूख के-प्यास के आँकड़े लोग हैं