Last modified on 8 अगस्त 2012, at 17:49

सुख-क्षण / अज्ञेय

यह दु:सह सुख-क्षण
मिला अचानक हमें
अतर्कित।

तभी गया तो छोड़ गया
यह दर्द अकथ्य, अकल्पित।

रंग-बिरंगी मेघ-पताकाओं से
घिर आया नभ सारा :
नीरव टूट गिर गया जलता
एक अकेला तारा।

साउथ एवेन्यू, नयी दिल्ली, 6 दिसम्बर, 1956