भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुख के साथी / राजेश गोयल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुख के साथी बने हजारों, साथी दुःख के बनों तो जानूँ।
उजियारों के कितने साथी, अधियारों के बनों तो जानूँ॥
कब से दूर सुहाने सपने,
टूट गया विश्वास हमारा।
पथरा गई अब आखंे मेरी,
जीवन अब जीने से हारा॥
मेरे सपनों में तुम रहते, साथी दुःख के बनों तो जानूँ।
उजियारों के कितने साथी, अधियारों के बनों तो जानूँ॥
हमें तिमिर ने बहुत छला,
और नहीं छल पायेगा।
बाहर तो बाहर अब भीतर,
उजियारा भर जायेगा॥
मेरे हृदय में तुम बसते, साथी दुःख के बनों तो जानूँ।
उजियारों के कितने साथी, अधियारों के बनों तो जानूँ॥
तन के संग मन भीगेगा,
खुशियोंका अंकुर फूटेगा।
जाने कितनी राह मिलेंगी,
हर राही अपना होगा॥
मेरे गीतों में तुम रहते, साथी दुःख के बनों तो जानूँ।
उजियारों के कितने साथी, अधियारों के बनों तो जानूँ॥