Last modified on 12 मई 2018, at 21:23

सुख दुःख सहते एक समान / रंजना वर्मा

सुख दुख सहते एक समान
रहती अधरों पकेर मुस्कान

हैं भारत माता के लाल
भारत पर होते कुर्बान

करते औरों पर उपकार
किन्तु नहीं लेते हैं दान

दुखिया के कष्टों का बोझ
कर लेते पहले अनुमान

तत्पर सदा समर्पण हेतु
इनका जीवन धन अरु मान

सदा निभाते सच का साथ
करते नित सब का सम्मान

करते सहज सरल विश्वास
अपने पर का रखते ज्ञान