Last modified on 29 जनवरी 2008, at 23:47

सुनने को भीड़ है सर-ए-महशर लगी हुई / फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

सुनने को भीड़ है सर-ए-महशर लगी हुई
तोहमत तुम्हारे इश्क़ की हम पर लगी हुई

रिन्दों के दम से आतिश-ए-मै के बग़ैर भी
है मैकदे में आग बराबर लगी हुई

आबाद कर के शहर-ए-ख़मोशाँ हर एक सू
किस खोज में है तेग़-ए-सितमगर लगी हुई

जीते थे यूँ तो पहले भी हम जाँ पे खेल कर
बाज़ी है अब ये जान से बढ़ कर लगी हुई

लाओ तो क़त्लनामा मेरा मैं भी देख लूँ
किस किस की मुहर है सर-ए-महज़र लगी हुई

आख़िर को आज अपने लहू पर हुई तमाम
बाज़ी मियान-ए-क़ातिल-ओ-ख़ंजर लगी हुई