भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुनो बावरे नचिकेता की / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुनो
बावरे नचिकेता की उलटी बातें
 
मृत्युपुरी में वह
जीवन के प्रश्न पूछता -
साँसें, देह पोसती हैं जो
हो जाती हैं कहाँ लापता
 
दिन के बाद
रोज़ होतीं क्यों अंधी रातें
 
चकित मृत्यु के देव
सोचते, क्या दें उत्तर
नियम यही है
कोंपल होगी- फूल खिलेंगे
होगा पतझर
 
सूर्य तपेंगे
होगी फिर निशि-दिन बरसातें
 
क्यों होता यह
कौन नियंता - किसकी लीला
कौन रच रहा माया सारी
नचिकेता का प्रश्न हठीला
 
यम क्या जानें
महाकाल की सारी घातें