भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सुनो महाजन / योगक्षेम / बृजनाथ श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
सुनो महाजन !
कुछ भी साथ नहीं जायेगा
रह जायेगा सब यहीं बंधु
यह रत्नजटित
सिंहासन
यह जाति-पाँति मधुप्राशन
महल अटारी कोष विपुल
ये सेना के घोष तुमुल
सुनो महाजन !
जो खोयेगा वह पायेगा
रह जायेगा सब यहीं बंधु
ये तोप,मिसाइल
रथ-वथ
खेचर के क्षिप्र पवन पथ
ये मार-काट हत्याएँ
ये रिश्तों की गाथाएँ
सुनो महाजन !
जो बीतेगा वह गायेगा
रह जायेगा सब यहीं बंधु
जो बोया
वह काटोगे
कब तक सबको बाँटोगे
यात्रा यह रहे अकेले
पापों के ओढ़ झमेले
सुनो महाजन !
जो रीतेगा ले जायेगा
रह जायेगा सब यहीं बंधु