भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुन्दर बाग़ों वाला गाँव / महेश कटारे सुगम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नदी किनारे बसा हुआ है,
सुन्दर बाग़ों वाला गाँव।
बेला, जुही, चमेली जैसे,
फूल-परागों वाला गाँव।

सुबह-शाम पेड़ों के ऊपर
रोज़ लगता है मेला-सा।
तोता, मैना, कोयल, बुलबुल,
काले कागों वाला गाँव।

सबको ही अपनी गोदी में
लाड़-प्यार से है रखता।
बिच्छू, काँतर, गोह, ततैया,
काले नागों वाला गाँव।

बीन, नगाड़े, ढोलक, झाँझे,
रमतूला की तानों पर।
क़िस्म-क़िस्म की तान छेड़ता
बिरहा फागों वाला गाँव।

सुन्दर मौसम, हवा सुहानी,
शान्ति - सुखों का मालिक है।
सभी दिशाओं में फैला है
कई-कई भागों वाला गाँव।

हिन्दू - मुस्लिम - सिख - ईसाई
रहते हैं सब हिल-मिलकर।
क्रिसमस, ईद, और राखी के
सुन्दर धागों वाला गाँव।

नदी किनारे बसा हुआ है,
सुन्दर बाग़ों वाला गाँव।
बेला, जुही, चमेली जैसे,
फूल-परागों वाला गाँव।