भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सुन के मेरे इश्क़ की रूदाद को / 'हफ़ीज़' जौनपुरी
Kavita Kosh से
सुन के मेरे इश्क़ की रूदाद को
लोग भूले क़ैस को फ़रहाद को
ऐ निगाह-ए-यास हो तेरा बुरा
तू ने तड़पा ही दिया जल्लाद को
बाद मेरे उठ गई कद्र-ए-सितम
अब तरसते हैं हसीं बेदाद को
इक ज़रा झूठी तसल्ली ही सही
कुछ तो समझा दो दिल-ए-नाशाद को
हाए ये दर्द-ए-जिगर किस से कहूँ
कौन सुनता है मिरी फ़रियाद को
जाएँगे दुनिया से सब कुछ छोड़ कर
हाँ मगर ले कर किसी की याद को
अब मुझे मानें न मानें ऐ ‘हफीज़’
मानते हैं सब मिरे उस्ताद को