सुबह रो रो के शाम होती है / ज़फ़र

सुबह रो-रो के शाम होती है
शब तड़प कर तमाम होती है

सामने चश्म-ए-मस्त साक़ी के
किस को परवाह-ए-जाम होती है

कोई ग़ुंचा खिला के बुल-बुल को
बेकली ज़र-ए-दाम होती है

हम जो कहते हैं कुछ इशारों से
ये ख़ता ला-कलाम होती है

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.