भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सुभग ताराभरण पहने... / कालिदास
Kavita Kosh से
|
- प्रिये ! आई शरद लो वर!
सुभग ताराभरण पहने
- मुक्त घन अवरोध से अब
चंन्द्र वदनी, अमल ज्योत्सना
- के दुकूलो में रुचिर सज
मुग्ध प्रमदा यामिनी
- संवर्धित है प्रति दिवस त्वर
- प्रिये ! आई शरद लो वर!