भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सूखती आँखों की पलकें / रोहित रूसिया
Kavita Kosh से
सूखती
आँखों की पलकें
ढूँढती हैं
एक तिनके का सहारा
झुक गए
अरमान सारे
एक डाली,
बोझ की क्या आ गयी
भूल बैठे
खुद को भी
कैसी ये
अँधियारी-सी
इतनी छा गई
कौन भीतर कर रहा
इतना जतन
उठ जाऊँ मैं
फिर से दोबारा
बज रहा है
गीत कोई
हाँ निरंतर
गूँजता है कान में
इक मुसाफिर
है भटकता
जूझता है
मेरे ही
मन प्राण में
हो गए
सब पार
मेरा हाथ थामे
पर नहीं पाता
मैं ख़ुद से ही किनारा