भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सूखी नदी / नरेन्द्र जैन
Kavita Kosh से
यहाँ से करीब ही
बहती है
सूखी हुई नदी
यहाँ बैठे-बैठे सुनता हूँ
सूखी नदी की लहरों का शोर
देखता हूँ एक नौका
जो सूखी नदी की लहरों में बढ़ी जा रही
एक सूखी नदी
जीवंत नदी की स्मृति बनी हुई है
एक
सूखी नदी के किनारे
जल से भरा खाली घड़ा लिए
वह स्त्री
घर की ओर लौट रही है।