भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सूने सारे ड्योढ़ी-द्वारे / हम खड़े एकांत में / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
सहमा दिन है
सूने सारे ड्योढ़ी-द्वारे
चुप हवाएँ हैं - घना धुआँ बस्ती को घेरे
रहे रात-भर अगियावेतालों के फेरे
झुलसे देवा
पूजाघर भी उनने जारे
मरी मछलियाँ - दिन-भर बरसी राख शहर में
सुएज अंधा हुआ - अँधेरा है दुपहर में
उधर मछेरा
चुप बैठा है नदी-किनारे
नदी-घाट पर बरगद के साये भी झुलसे
चीखें आती रहीं सुबह तक पिछले पुल से
जल के सोते
सभी हुए थे पल में खारे