भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सूरीनाम नदी तट पर गंगा - १ / पुष्पिता
Kavita Kosh से
(सूरीनाम नदी तट पर गंगा(१) / पुष्पिता से पुनर्निर्देशित)
एक नदी से
मिलती है एक नदी
और खामोश हो जाती है।
नदी की आंखों में
देखती है एक नदी
और रो पड़ती है।
नदी बहकर आती है
और बहाकर ले जाती है आंखों को
मन की नदी की ओर।
सूरीनामी नदी
आंखों में समा जाती है
मन के समुदर् में
गंगा की तलाश में।
सूरीनामी नदी
शब्द-नदी की तरह मिलती है
और अर्थ-सरिता की तरह मिल जाती है
मन की गंगा में
गंगा होने के लिए।