भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सूर्यरथ के थके घोड़े / हम खड़े एकांत में / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

राजपथ पर
गये बाँधे
सूर्यरथ के नये घोड़े

जा न पाए वे गली में
जहाँ बरसों से अँधेरा
कल मुनादी हुई -
पहुँचेगा वहाँ भी कल सबेरा

तेल जिनमें
नेह का था
दिये वे हैं बचे थोड़े

संग्रहालय में रखा है
रामजी का शौर्य-रथ भी
घुप कुहासे में घिरा है
राघवों का सत्य-पथ भी

जो समय को
साधते थे
वे नियम सब गये तोड़े

धूप-बिन नदियाँ विषैली
खेत-घर हो गये बंजर
सिया फिर धरती समाईं
औ’ अहल्या हुई पत्थर

जो रहे थे
आन युग की
वे विरुद भी गये छोड़े