भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सूर्यास्त में / जय गोस्वामी / रामशंकर द्विवेदी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

झर पड़ा हो मेरे ऊपर
मानो स्नान-जल ।

बालक की देह
हाथ से पोंछकर
फिर उसे सजाओ !

लगाओ काजल
फिर छोड़ दो शिशु को बागान में

इस जीवन को
पवित्र करो
सूर्यास्त के स्नान से

मूल बाँगला भाषा से अनुवाद : रामशंकर द्विवेदी