Last modified on 5 जुलाई 2016, at 07:33

सूर्य के तीसरे ग्रह पर / सुशान्त सुप्रिय

न गिला
न शिकवा
न शिकायत
कुछ भी नहीं होता उन्हें
अपने कर्मों पर

शुद्ध अंत:करण के पीछे
जो नहीं भागते
ऐसे लोग कितने सुखी रहते हैं
सूर्य के तीसरे ग्रह पर