तुम्हारे चेहरे के
पीलेपन को देख कर
मेरी सोच का रंग
लाल हो गया है
मैं जानता हूँ
तुम्हारे खोये
हरेपन की वापसी के लिए
अब श्वेत की नहीं
लाल की ही जरूरत है।
तुम्हारे चेहरे के
पीलेपन को देख कर
मेरी सोच का रंग
लाल हो गया है
मैं जानता हूँ
तुम्हारे खोये
हरेपन की वापसी के लिए
अब श्वेत की नहीं
लाल की ही जरूरत है।