भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सो जा बेटी झूले में / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ
Kavita Kosh से
झूल झूल झूले में
सो जा बेटी झूले में
धीरे धीरे डोरी खींचूँ
ले मैं तुझे झुलाती हूँ
सो जा बिटिया सो जा रानी
गाकर तुझे सुलाती हूँ
निंदिया जल्दी आना तू
चाँद सितारे लाना तू
एक झुनझुना लेकर आना
धीरे उसे बजाना तू
पलकों को झपकायेगी
धीरे से मुसकायेगी
नजर लगे न इसे किसी की
ऐसा टोना लाना तू
झुल झूल झूले में
बेटी सो जा झूले में
झूलेगी ये झूले में
सोयेगी ये झूले में