भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सो रहीं हैं चेतनाएँ / गरिमा सक्सेना

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

समझकर भी
सो रहीं हैं चेतनाएँ

देख मानव
आज जंगल काँपते हैं
मेघ भी दो डेग
चलकर हाँफते हैं

लू सदृश चलने लगीं
माघी-हवाएँ

नदी का मुश्किल
समंदर तक पहुँचना
और सागर-ज्वार
का रह-रह उमड़ना

देखकर चुप-चाप
बैठीं हैं दिशाएँ

कंठ में है प्यास
उपवन जल रहा है
युग-युगों का जमा पर्वत
गल रहा है

पर तनिक ना स्वार्थ की
गलती शिलाएँ