भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सौंदर्य में सराबोर / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम हो
नदी में खिला
आग की देह का
कमल-कोमल
हृदयंगम सूर्योदय
सौन्दर्य में
सराबोर
आग को जी रहा मैं
नदी के नाद में
तुम्हारा
संलाप सुनता हूँ,
देश
और काल को
तोड़कर, अनंत का
अनालाप बुनता हूँ।

रचनाकाल: ०१-११-१९७४