सौगात / कन्हैया लाल सेठिया


सै बगत बगत री
बातां है,
दिन ओछा लांबी
रातां है,

जे पूरो नेह
नहीं भरसी,
दिवलै री बात
जळ मरसी,

ऐ माटी री
अपघातां है
सै बगत बगत री
बातां है।

विरहण आंसूड़ा
टळकासी,
अधबळ्या पतिंगा
रूळ ज्यासी,

ऐ साजन री
सौगातां है,
सै बगत बगत री
बातां है।

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.